Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 25, 2025 3:15:45 PM

वीडियो देखें

बाढ़ आपदा से बचाने के लिए नकहरा गांव में हुआ माॅकड्रिल

बाढ़ आपदा से बचाने के लिए नकहरा गांव में हुआ माॅकड्रिल

गोंडा। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण व राहत आयुक्त उप्र शासन के निर्देशन में गुरुवार को जिले की तहसील करनैलगंज अन्तर्गत बाढ़ग्रस्त गांव नकहरा में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए व राहत कार्य तत्काल कैसे पहुंचाया जाय का माॅकड्रिल किया गया। डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव व एसपी लल्लन सिंह ने प्रशासनिक अमले व रेस्क्यू टीम के साथ स्वयं माॅकड्रिल में हिस्सा लिया तथा आपदा विभाग द्वारा त्वरित बचाव कार्य किए जाने के लिए की गई तैयारियों को देखा। कृत्रिम ढंग से डूबते हुए व्यक्ति की जान NDRF टीम द्वारा रेस्क्यू कर बचा ली गई तथा प्राथमिक उपचार देकर तत्काल एम्बुलेन्स से अस्पताल पहुंचवाने का अभ्यास किया गया। डीएम व एसपी ने स्वयं डूबते हुए व्यक्ति को बचाने का रेस्क्यू आपरेशन देखा। डीएम ने बताया कि अब शासन के निर्देश पर बाढ़ जैसी आपदा आने पर पहले से तैयारी रखी जाएगी उसी क्रम में माॅकड्रिल किया जा रहा है तथा आपदा राहत कार्यों में लगने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर पहले से ही ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। आपदा राहत से जुड़े सभी विभागों जैसे पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य, बाढ़ खण्ड, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों कोे निर्देश दिए हैं कि बाढ़ के दौरान वे सब अपने-अपने विभागों की जिम्मेदारियां ठीक से समझ लें तथा आवश्यकतानुसार तैयारियां पूरी कर लें। बाढ़ से जुड़े हुए सभी विभागीय अधिकारियों को अभी से लग कर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है। डीएम ने वहीं पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा राहत के मामलों में जिस भी विभाग की जो भी जिम्मेदारी हो वे उसे पूरी जिम्मेदारी केे साथ समय से पूर्ण कराएं अन्यथा कठोर कार्यवाही होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वे बाढ़ प्रभावित सभी गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवा दें। इसके लिए हर गांव, हर मजरे में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण जल्द से जल्द करा दें। पशुओं का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। बाढ़ प्रभावित ब्लाकों जैसे करनैलगंज, परसपुर, बेलसर, तरबगंज तथा नवाबगंज क्षेत्र में अभियान चलाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बाढ़ क्षेत्र में शुद्धपेयजल के लिए नलों का उच्चीकरण व बाढ़ के दौरान पशुओं के लिए चारे तथा केरोसिन की व्यवस्था कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि दिनरात कार्य कराकर बाढ़ आने से पूर्व रिंग बांध का कार्य पूरा करा दें वरना व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। माॅकड्रिल के अवसर पर एडीएम रत्नाकर मिश्र, एडिशनल एसपी पश्चिमी हृदेश कुमार, एसडीएम करनैलगंज माया शंकर यादव, एसडीएम सदर अमरेश मौर्य, एसडीएम तरबगंज सौरभ भट्ट, एसडीएम मनकापुर बी0के0 प्रसाद, सीओ करनैलगंज जटा शंकर राव, तहसीलदार करनैलगंज राम नरायन वर्मा, तहसीलदार तरबगंज श्याम कुमार, जिला आपदा प्रबन्धक राजेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, पीएसी, सेना के जवान सहित बाढ़ राहत कार्यो से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *