शाहजहांपुर में मतदान को लेकर शाम को भाजपा व सपा समर्थकों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर भाजपा समर्थकों ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के सामने जाम लगा दिया। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा भी थाने पहुंच गई। जहां उन्होंने एसओ पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए एसओ पर कार्रवाई की मांग की।
भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के समर्थक आकाश तिवारी, संतोष वर्मा, वीरेंद्र आदि कार से निगोही थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर कार से जा रहे थे। आरोप है कि ईशापुर गांव के पास सपा समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इससे नाराज होकर आकाश व उनके साथ निगोही थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जब मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो थाने गेट के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम लगाने वाले भाजपा समर्थकों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। सभी को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा। जिसमे संतोष, वीरेंद्र समेत तमाम लोग घायल भी हो गए। इसकी जानकारी होने पर सलोना कुशवाहा अपने तमाम समर्थकों के साथ थाने पहुंच गई। उन्होंने एसओ दिलीप कुमार पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर सभी को समझाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






