#फर्जी #प्रमाण_पत्रों के सहारे #जिले में #नौकरी कर रहे दो और #शिक्षकों को #बर्खास्त कर दिया गया है। तय समय के अंतर्गत तक स्पष्टीकरण नहीं देने पर बुधवार को बीएसए ने दोनो को सेवा से बाहर कर दिया। इसे मिलाकर अब तक जिले में कुल 48 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है।
जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों के बर्खास्तगी का सिलसिला जारी है। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि रामपुर कारखाना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मेहरौना में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात इशरावती ने राजकीय बालिका दीक्षा विद्यालय प्रतापगढ़ से वर्ष 1992 में बीटीसी उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र कूटरचित तरीके से तैयार किया था। सत्यापन में यह प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। वहीं भटनी विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गरबैसी में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत उमेश यादव ने स्नातक व बीएड के फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी हासिल की थी। इनका प्रमाण पत्र भी सत्यापन के बाद कूटरचित तरीके से तैयार किया गया पाया गया। बीएसए ने बताया कि दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इसलिए इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई। साथ ही संबंधित बीईओ को इन पर मुकदमा दर्ज कराने एवं वेतन रिकवरी की कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






