बहराइच 05 अक्टूबर। वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग जी.पी. ंसिंह ने बताया कि वन्य प्राणि सप्ताह 2020 का समापन 07 अक्टूबर 2020 को कतर्नियाघाट रेंज के ईको-अवेयरनेस सेन्टर पर किया जा रहा है। इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से जिला प्रशासन एवं विभिन्न प्रवर्तन एजेन्सियों के बीच समन्वय हेतु बैठक का भी आयोजन किया जा रहा है जिससे शिकार, वन्य जीव अपराध एवं मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं में संयुक्त रूप से प्रयास कर कमी लायी जा सके। इस अवसर पर वन्य जीव संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वन कर्मी, पुलिस कर्मी एवं ग्रामीणों को सम्मानित भी किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






