रुपईडीहा-बहराइच विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मकनपुर के मजरा शिवबढ़ैईया में बीते पिछले वर्ष जियो का टावर लगाया गया था। जिससे मोबाइल उपभोक्ताओं खासकर जियो के उपभोक्ताओं को अच्छा नेटवर्क मिल सके टावर लगने से लोगों में काफी खुशी थी। लेकिन पिछले करीब छह माह सेसिर्फ शो पीस बनकर रह गया है। नेटवर्क पहले से भी बदतर हो गया है। इस टावर से बगल के गांव नारायनजोत,मकनपुर,मोहनापुर,कल्यानपुर,देवरा,नौवा गांव,जलालपुर,सलारपुर,बनकुरी गांव के लोग नेटवर्क की समस्या से काफी परेशान व निरास है। बतातें चले जहाँ पर टावर लगा हुआ है वहाँ से इन सभी गांवों की दूरी महज दो से तीन किलोमीटर है। इस वजह से नेटवर्क का रेंज कम होने के कारणइन गांव के जियो के उपभोक्ताओं को नेटवर्क सही से नही मिल पाता है।
नेटवर्क की समस्या से परेशान ग्रामीणों में चांद अली,वसीम,राधेश्याम, मनोज, सज्जन अली,मतलु खान,सचिन यादव का कहना है कि जब ये टावर लगा था तब सिर्फ छः माह ही सही से लोगों को नेटवर्क मिला था उसके बाद लगातार लोग नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे है। इसकी शिकायत कई बार जिओ के अधिकारियों से की जा चुकी है पर अभीतक कोई भी अधिकारी इसे देखने तक नही आया है। इसकी देख रेख करने वाले लोग कभी कभार आते है टावर का हालचाल लेकर चले जाते है जब उनसे नेटवर्क की समस्या के बारे में बात की जाती है। तो वो साफ साफ कहता है कि मेरा काम टावर की देख रेख करना न कि नेटवर्क की समस्या का समाधान करना आप लोग उच्च अधिकारियों से बात करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






