रुपईडीहा बहराइच। पंचायत चुनाव नज़दीक हैं। वर्तमान समय मे सभी गांव सभाओ मे विकास कार्य तेजी से किये जा रहे है। इन्ही विकास कार्यों के ज़रिए सरकारी धन की बंदर बांट हो रही है। ग्राम सभाओं में अफरा तफरी का आलम है। कोरोना के कारण प्रदेश मे बेरोजगारी के बढ़ते रूप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गरीब खेतिहर मजदूरो को रोजी रोटी से जोड़ने के लिए भरपूर धन भी दे दिया है। ऐसे मे प्रधानो व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बन आयी हैं। गांव सभाओ मे ठेको पर काम कराया जा रहा हैं। आधे आधूरे काम दिखा कर धन निकाला जा रहा हैं। इस धन की ऊपर तक बन्दर बाट की जा रही है।
ऐसा ही एक मामला जिले के विकास खण्ड नवाबगंज की गांव सभा परमपुर का प्रकाश मे आया हैं। परमपुर ग्राम वासी गोविंद कुमार मिश्र, राजेश, पांचू, भूरे,पिन्टू, सुरेंद्र, परशुराम व शोभा वती ने अपनी गांव सभा मे हुए विकास कार्यों की जांच की मांग की है। खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज को अपने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र मे इन लोगों ने कहा कि गांव सभा मे सारे कार्य अधूरे पड़े है। परंतु भुकतान सभी का हो चुका हैं। प्रार्थना पत्र मे लिखा हैं कि साईगांव पुल से परमपुर पुल व प्राथमिक विद्यालय परमपुर से निधान पुरवा पुल तक मिट्टी पटायी का काम अधूरा पड़ा हैं। परन्तु भुकतान हो चुका हैं। ग्राम वासी कोयली के घर से प्राथमिक स्कूल तक इंटर लाकिंग का कार्य नही हुआ। परन्तु 2 लाख 10, हजार का भुकतान हो चुका हैं। गांव मे बृजेश के घर से पप्पू के घर तक नाली निर्माण 01 लाख 75 हजार की लागत से कराया जा रहा था। परन्तु गांव के दबंग पप्पू, बद्री उर्फ राममूर्ति व लल्लू ने घर के सामने गांव सभा की नाली तोड़ दी। यही नही गांव मे खड़न्जा लगाने का कार्य भी पूरा नही किया गया। ग्राम वासियों ने सम्बंधित अधिकारियों से इन सभी भौतिक कर्यो की स्थलीय जांच कर सरकारी धन के दुरुपयोग करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
इस सम्बन्ध मे जब खण्ड विकास अधिकारी तेजवन्त सिंह से बात की गयीं तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। शिकायत प्राप्त होने पर जांच की जायेगी। कार्यों के भैतिक सत्यापन पर उन्होंने कहा कि भैतिक सत्यापन मार्च मे होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






