रुपईडीहा-बहराइच भारत नेपाल बॉर्डर सीमा स्थित कस्बा रुपईडीहा में वाटर सप्लाई के लिए पाईप लाइन विछाने के दौरान दूर संचार विभाग के तार कट जाने से उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। पटरियों की खोदाई के दौरान तार कटने से सैकड़ों टेलीफोन डेड हो गए।
टिंचर के माध्यम से हुई खोदाई के दौरान टेलीफोन लाइन की केबल कटने से लगभग कई फोन डेड हो गए थे। इस दौरान दूर संचार विभाग के लोग सिर्फ आरोप लगाकर इतिश्री कर रहे है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि कई दिनों से लाइन खराब पड़ी है अब तक लाइन सही हो जानी चाहिए थी लेकिन दूरसंचार विभाग के लोग कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं और लाइन सही करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
संचार प्रणाली में व्यवधान उत्पन्न होने से सशस्त्र सीमा बल, कस्टम विभाग, रुपईडीहा थाना, वन विभाग के लोगों के काम काज प्रभावित हो रहे हैं। उधर टेलीफोन सेवा बाधित होने से ब्राडबैंड उपभोक्ताओं के सामने भी भारी दिक्कत खड़ी हो गई है। इंटरनेट काम न करने से निर्यातकों व आयातकों के बीच सम्पर्क लगभग टूट गया है। इस बीच कई बैंकों की कनेक्टिविटी बाधित रही है। जिससे बैंकिंग कार्य भी प्रभावित हुए,ऑनलाइन सेवाओं से जुड़े हुए लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यथा स्थिति की जानकारी के लिए उपभोक्ताओं ने टीडीएम को कई बार फोन किया घंटी बजने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






