बहराइच: ग्रामीण इलाकों में मवेशियों के तांडौ से किसान बेहाल है। ब्लाक चित्तौरा के ग्रामीण इलाकों में मवेशियों के तांडौ से किसानों की फसल बरबाद हो गया है। जहां कोरोना वायरस तथा लाक डाउन के चलते किसानों की हालत बद से बद्तर है वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसल को मवेशियों ने बरबाद कर दिया है। लाक डाउन ने जहां किसानों की आर्थिक स्थिति ख़राब कर दिया है। ऐसे में मवेशियो किसानों की फसल को तबाह कर दिया है जिससे किसानों की हालत बद से बद्तर होती जा रही है। सरकार को इन मवेशियों से किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करना चाहिए नहीं तो किसानों की हालत बद से बद्तर हो जाएगी। किसानों को अन्य दाता कहा जाता है और जब अन्य दाता ही अपना अन्य नहीं बचा पाएगा तो हम को अनाज कहां से मिलेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






