बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अमरेश अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच उत्तर प्रदेश भौरी घाघरानदी का जलस्तर लगातार बढने से खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया है। जिससे गाँवों मे लोगो के घरो मे पानी पहुच चुका है थाना बौण्डी के परिसर मे पूरा पानी से भरा तारापुरवा पंडित पुरवा छत्तरपुवा घूरदेवी भौरी सिपहिया बोहरवा के लोगों का सम्पर्क मार्ग पूरा पानी से भरा लोग जान हथेलियों पर रखकर सडक का अनुमान लगाकर आते जाते प्रशासन द्वारा कोई राहत बचाव कार्य नही है। भौरी गाँव निवासी रामानन्द आर्य सन्तोष मनोज ने बताया भौरी से आने जाने मे काफी परेशानी है। लोगो के घरो में पानी भर गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






