बहराइच : मेडिकल कालेज मे आज स्टाफ की लापरवाही से गयी नवजात शिशु की जान।
परिजनो का आरोप
मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से मेरे बच्चे की गई है जान।
डाक्टर अतुल और नर्स पर है लापरवाही का आरोप। कहा बार बार बच्चे को लेकर मत आओ।
आज सुबह चार बजे हुई डिलिवरी और बारह बजे लापरवाही से हुई मौत।
परिजन ने इस घटना की सीएमएस से भी की शिकायत।
तो डॉक्टर ने उन्हे समझा दिया। सीएमएस पर है गम्भीरता न दिखाने का आरोप।
मृतक शिशु के पिता शफीक अन्सारी ने कहा कि वह जिला महिला अस्पताल की गतिविधियो से मुख्यमंत्री को अवश्य अवगत करायेंगे।
शहर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी है शफीक अन्सारी।
पत्रकारो के फोन करने पर C.M.S का नही उठा फोन।
गौर तलब है कुछ दिनों पहले भी एक महिला की कोविड-19 संदिग्ध होने की वजह से डाक्टर की लापरवाही से जान जा चुकी है। जबकि उसकी मृत्यु के पश्चात उसकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।
धरती पर यही डाक्टर कहे जाते है भगवान का दूसरा रूप। लेकिन वास्तव मे इनके राक्षसी कामो से बदनाम हो गया है यह पेशा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






