जैतापुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अमरेश अवस्थी की रिपोर्ट
जैतापुर फखरपुर टिड्डियो के खौफनाक दल को देखकर किसान हुये परेशान दो दिन पहले जनपद सीतापुर से बढता टिड्डियो का दल भगवानपुर पहुंचा फिर आज दूसरा टिड्डियो का दल घाघरा नदी पार कर थाना बौण्डी अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरसठ बिटौरा मे आ पहुंचा बेजारे गाँव के किसान शोर मचाना शुरु कर दिये जिससे टिड्डियो का दल भाग सके ग्राम पंचायत सरसठ बिटौरा के प्रधान रोमीचन्द्र मेहरोत्रा ने शीघ्र क्रषि विभाग के अथिकारियो से बात भी की कहते है टिड्डि जिस फसल पर बैठते उन्हें अति शीघ्र फसल को चट कर जाते है टिड्डियो के इस खौफनाक दल को देखकर किसान बेहद परेशान है कि अब फसल कैसै बचेगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






