उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अमरीश अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच : क्षेत्र के जैतापुर मे छुट्टा जानवरो से परेशान किसान है वारिश का लाभ उठाकर किसानों ने धान की रोपाई खेतों मे कर दी लेकिन छुट्टा जानवरों से किसान परेशान है दिन रात खेतों का देखभाल करना एक मुसीबत का सामना है रातो मे विषैले जीव सापों का डर बना रहता है। ऐसे मे विषले सांपो के काटने से अधिकांश किसानो की मौत प्रतिवर्ष होती होती गौवशाला बने होने के बाद भी छुट्टा जानवरों से निजात नही मिलती किसान बेहद परेशान है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






