जैतापुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार Amresh awasthi की रिपोर्ट
जैतापुर–22 मार्च से लाकडाउन के चलते शासन के निर्देशानुसार सभी स्कूल बन्द है प्राइवेट विद्यालय शुल्क पर ही निर्भर है विद्यालय बन्द होने से शुल्क भी नहीँ जमा हुयीं प्राइवेट विद्यालय शुल्क पर ही निर्भर है इस भयंकर कोरोना महामारी मे विद्यालय बन्द होना न्यायोचित प्राइवेट विद्यालय के प्रबन्धकों कहाँ पैसा मिले जिससे शिक्षकों को मानदेय दिया जा सके विद्यालय मे लगी गाडियो की किस्त बिल्डिंग किराया आदि से विद्यालय प्राइवेट चिन्तित है शिक्षकों का भी परिवार इनका भरण पोषण कैसे होगा सरकार को भी प्राइवेट शिक्षकों के प्रति विचार करना चाहिए ताकि उनको भी कुछ मदद् मिल सके
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






