बहराइच। आप जिला यूनिट ने आज कलेक्ट्रेट से कचहरी तक मोटर साइकिल में रस्सी बांधकर खींचते हुए पेट्रोल डीजल की बेतहाशा वृद्धि के विरोध मे प्रदर्शन किया और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। इस अवसर पर चेतावनी दी गई है कि अगर पेट्रोल डीजल के दाम कम नही किये गये तो आगामी दिनो में सड़कों पर उतरकर व्यापक और विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जन विरोधी है उसे लोगो को गुमराह करने का हुनर मालूम है। इसी प्रकार योगी राज मे अपराध बेकाबू है और जनता भयभीत है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी रस्तोगी,खत्री पुरा वार्ड प्रभारी शरीफ अहमद,मोहम्मद नवी अहमद,
खत्रीपुरा वार्ड सहप्रभारी महफूज अहमद,जिला सचिव फिरोज खान, जिला मीडिया प्रभारी भोला सोनी,मोहम्मद सईद खान, जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सियाराम चौधरी, इरफान अहमद,चांदपुरा वार्ड प्रभारी जैनुलाब्दीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।
आप ने आज पेट्रोल व डीजल की बढ़ती महंगाई के विरोध मे किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शादाब हुसैन की रिपोर्ट