बहराइच: उत्तर प्रदेश बहराइच में आज दिनांक २०/६/२०२० को जनता दल व कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी ने सहीद उद्यान से पदल चलकर व नारे बाजी करते हुए डि. एम चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका तथा अपना दल के देवी पाटन मंडल के उपाध्यक्ष विमल वर्मा भी मौजूद रहे उन्होंने भारतीय सैनिको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री से ये मांग करते हैं चीन से हमें बदला चाहिए तथा ये भी कहा कि भारत के इस लड़ाई में हम सब सरकार के साथ है तथा पूरे भारत वासी चीनी समान का विरोध करते हैं। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिलध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा की सरकार को चीन से आयात निर्यात पूरी तरह से बंद करदेना चाहिए उन्होंने ये भी कहा कि पूरे भारत वासी की चीनी समान का बहिष्कार करदेना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






