बहराइच: उत्तर प्रदेश बहराइच के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलध्यक्ष वसीम अहमद ने आज दिनांक २०/६/२०२० को जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि की लद्दाक तथा गलवान घाटी में जो भारतीय २० सैनिकों के शहादत के बाद अब वक़्त आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले। उन्होंने ये भी कहा कि चीन के कायराना हरकत से देश भर में बहुत आक्रोश की है तथा उन्होंने प्रधान मंत्री को अवगत कराते हुए कहा आप चुनाव रैलीयों ५६ इंच सीना कि बात करता थे तथा एक सर के बदले दस सर लाने की बात करते थे अब वक़्त आ गया है कि अब आप अपने वादों को पूरा करे और उन्होंने कहा कि हम सब चीन के सामान का पुर ज़ोर विरोध करते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






