रामपुर : एससी/एसटी आयोग की सदस्य (दर्जा राज्यमंत्री) साध्वी गीता प्रधान ने सैफनी चौकी क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़ित दलित किशोरी के घर पहुंच कर उससे व उसके परिजनों से मुलाकात की। और परिजनों को पूरी तरह से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मामले में आयोग की तरफ से मिलने वाली आर्थिक मदद भी जल्द दिलवाने का भरोसा दिया। कुछ ही दिन पहले चौकी क्षेत्र के एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रात को पड़ोस में चल रहे महिला संगीत के कार्यक्रम से घर लौट रही दलित किशोरी को रास्ते में रोककर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। मामले में सैफनी निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भी भेजा था। इसी मामले को लेकर एससी एसटी आयोग की सदस्य (दर्जा राज्यमंत्री) साध्वी गीता प्रधान ने ( गुरुवार ) को पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर किशोरी व उसके परिजनों से मुलाकात की परिजनों ने दर्जा राज्यमंत्री से घटना के संबंध में पूरी बात बताई। और यह आरोप भी लगाया। कि पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने में मनमानी की। और अब मामले को लेकर कुछ लोग उन पर फैसला करने का दबाव भी बना रहे हैं। जिस पर दर्जा राज्यमंत्री ने पुलिस को निर्देशित करते हुए मामले की ठीक से जांच करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को कहा। उन्होंने पीड़ित को आयोग की तरफ से मिलने वाली आर्थिक मदद भी जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया। सैफनी नगर निवासी भाजपा नेता आशीष गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार से मिलने के बाद साध्वी गीता प्रधान सैफनी स्थित भूडा मणि आश्रम पर भी पहुंची और वहां पर स्थित समाधियों पर चादर और प्रसाद चढ़ाकर पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद उनका काफिला यहां से रवाना हो गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य आशीष गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गुप्ता, राजीव शर्मा, प्रवीण जोशी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






