बहराइच। यह मामला है जिले के थाना रामगांव के ग्राम सभा बिचपरी का। स्थानीय निवासी बच्चू लाल का छप्पर गिराकर उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से घटना की गयी। पुलिस ने 4-3-20 को प्रतिवादी पंकज, तीरथराम व मिनतीराम के विरुद्ध मु अ स 0056/20 धारा 427,323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। बच्चू लाल के अनुसार अब फिर प्रतिवादी उस भूमि पर अवैध निर्माण कराने मे लगे है। इसकी शिकायत एएसपी ग्रामीण से हुई और मौके पर नए एस ओ रामगांव ने आकर देखा व पंकज से इकरार नामा लिखाकर हिदायत दी कि दस हाथ छोड़कर अपना निर्माण कराएं। लेकिन बताते है कि एस ओ के जाने के बाद प्रतिवादी ने इकरार नामे का उल्लंघन करते हुए काम शुरू करा दिया। जिससे वादी परेशान व हैरान है कि प्रतिवादी पर कोई असर क्यों नही है।
अब सवाल यह उठता है कि जब इस छोटे से मामले मे कार्यवाही होने के बाद भी पुलिस बचचूलाल को न्याय व सुरक्षा नही दिला सकती है तो बड़े मामले मे क्या होगा और क्या पुलिस किसी बड़ी घटना की प्रतीक्षा कर रही है। जबकि शासन व प्रशासन के आला अधिकारियो का निर्देश रहता है कि छोटी घटनाओ को गम्भीरता से ले ताकि वह बड़ा रूप धारण न कर सके। लेकिन कही न कही लापरवाही इसकी वजह होती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






