बहराइच। जिले के थाना कैसरगंज ग्राम कंदैला निवासी शरफुददीन के दिल्ली के किसी मामले मे थाने मे तैनात सिपाही गनेश पांडेय व सुनील मिश्रा कई दिन से तंग कर रहे थे और पैसे मांगने का भी आरोप है।
इतना ही नही दि 13-6-20 को उक्त दोनो सिपाही दोपहर मे फिर उनके घर पहुंचे और गालियां देते हुए पूरे परिवार को बेइज्जत कर बन्द कराने की धमकी दी।
इस मामले की सूचना पाकर जब जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अहमद किदवई ने सिपाही गनेश पांडेय के मोबाइल पर फोन कर अनुरोध किया तो वह उल्टे उन्ही को अपमानित व भयभीत करने के साथ ही धमकाया भी।
इस घटना से क्षुब्ध वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अहमद किदवई ने एसपी बहराइच को फोन से मैसेज कर उन्हे अवगत कराया।
एसपी ने उनके मैसेज को तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनो आरक्षियो को डिफाल्टर की चेतावनी प्रदान की और मर्यादित भाषा मे वार्ता की हिदायत दी।
जिलो मे हो रही इस तरह की घटना अंजाम देने वाले पुलिस करमियो को न शासन के मुखिया और न ही जिला प्रमुख की इमेज धूमिल होने की चिंता रहती है। बल्कि वह अपने खराब कृत्यो से खाकी की तौहीन कर रहे है। ऐसे बेलगाम सिपाहियो को डिफाल्टर की चेतावनी देना कहां तक कारगर रहता है। यह तो एसपी साहब ही जान सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






