रामपुर : कोरोना कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते संपूर्ण भारत में लोग डाउन था। देश की जनता अपने अपने घरों में सुरक्षित थी। लेकिन प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए हमारे देश के कुछ जिम्मेदार नागरिकों ने कोरोना योद्धा के रूप में वालंटियर का रोल अदा कर देश में कोरोना जैसी खतरनाक महामारी की जंग में शामिल होकर एक योद्धा के रूप में काम किया है। ऐसे ही नगर शाहबाद निवासी एडवोकेट रेहान खान ने भी मेडिकल वालंटियर के रूप में लोक डाउन के दिनों में लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया। एडवोकेट रेहान खान ने केवल शाहबाद ही नहीं बल्कि शाहबाद से रामपुर तक की दवाइयां पहुंचाने में लोगों की मदद कर ने मैं बहुत बड़ा योगदान दिया है। जिसको लेकर एडवोकेट रेहान खान की नगर व क्षेत्र में चारों तरफ बेहद प्रशंसा की जा रही है। लेकिन लॉक डाउन 5 के लागू होने से सरकार ने कुछ पा बंदियों के साथ जनता के लिए राहत तो दी है। लेकिन एडवोकेट रेहान खान ने 25 प्रवासी छात्र सहित 3 प्रवासी मज़दूरों को उनके अपने घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। आपको बता दें नगर शाहबाद में 25 प्रवासी छात्र जो की कटिहार बिहार के रहने वाले थे। और 3 प्रवासी मजदूर पश्चिम बंगाल के थे। एडवोकेट रेहान खान ने प्रवासी छात्र सहित 3 प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य पहुंचाने के सिलसिले में उप जिलाधिकारी मान सिंह पुंडीर व तहसीलदार नरेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार अमर सिंह को अवगत कराया सभी प्रवासियों का प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शाहबाद के सीएचसी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया जो कि पूर्ण रूप से एकदम स्वस्थ पाए गए। उसके बाद सभी 28 प्रवासियों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से सरकार द्वारा प्रवासियों को उनके गंतव्य तक लेकर जाने वाली ट्रेनों के माध्यम से 25 प्रवासी छात्र और 3 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज दिया। आज आने वाले प्रवासियों ने रेहान खान का शुक्रिया अदा किया। एडवोकेट रेहान खान की इस सराहनीय काम की नगर में काफी प्रशंसा की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






