रामपुर : नगर शाहबाद मेंभारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश (आराजनैतिक) के प्रमुख प्रदेश सचिव दरियाव सिंह यादव की अध्यक्षता में समस्त पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को दिनांक 2 – 6 -2020 को एक 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश आराजनैतिक के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर 3 सूत्रीय ज्ञापन में कहा कि सरकार की तरफ से आदेश है। कि किसानों को बिजली 18 घंटे दी जाए लेकिन किसानों को महज 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पाती है। लाइन भी जर्जर होने की बात कही है। जर्जर लाइन की वजह से बिजली सुचारू रूप से किसानों को नहीं मिल पाती और ज्ञापन में कहां है कि शाहबाद क्षेत्र के तमाम किसानों को पीएम योजनाओं से वंचित रखा गयाहैं। सरकार कह रही है कि किसान की आय दोगुनी होनी चाहिए लेकिन आज तक किसान पीएम की योजनाओं से वंचित है। पेंशन का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में गेहूं की बिक्री को लेकर भी पदाधिकारियों ने कहां है कि गेहूं मंडी में नहीं तुलवाए गए बल्कि किसानों को कम रेट पर अपना गेहूं बेचना पड़ रहा है। यदि किसान अधिकारियों से अपनी बात को रखते हैं। तो अधिकारी किसानों की बात नहीं सुनते और अपनी मनमानी कर रहे हैं। 3 सूत्रीय ज्ञापन में कहां गया है। उपरोक्त समस्याओं का समाधान उप जिलाधिकारी महोदय के स्तर से जल्द किया जाए। समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में अखलाक हुसैन, दरियाव सिंह यादव, राहत खान, बुंदू फौजी, रामदास मौर्य, आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






