उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शादाब हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच। जिले के थाना रामगांव के अन्तर्गत पुलिस चौकी गम्भीरवा से एक आरोपी के फरार होने की सूचना।
बताया जाता है कि भैंस चोरी के मामले मे गम्भीरवा चौकी पर दो लोगो को पकड़कर लाया गया। जिसमे से एक कुछ देर बाद फरार हो गया। बताते है कि पुलिस ने उसे दौड़ाया। लेकिन वह भागने मे कामयाब हो गया।