रामपुर : बीते दिन पत्रकार की यूनियन शाहबाद पत्रकार संघ ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार भटनागर ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अपने विचार रखकर सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की मुबारकबाद दी। उसके बाद सभी पत्रकारों ने बारी-बारी से अपने अपने विचार रखे। और विचारों में एकता पर जोर दिया गया। और संघ के संरक्षक सैयद सखावत अली ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकार एक समाज का आईना है। जो अपनी कलम से समाज में छुपी बुराइयों और अच्छाइयों को दर्शाता है। बैठक में अन्य लोगों एवं अन्य संगठन ने शामिल होकर एवं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई दी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सैयद सखावत अली, राजीव भटनागर, शराफत हुसैन, अखिलेश रस्तोगी, मुस्तफा अली,राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






