रामपुर : नगर शाहबाद में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शाहबाद जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जुड़े पत्रकारों ने निष्पक्ष पत्रकारिता का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता का क्षेत्र कुछ लोगों ने दूषित कर दिया है। लेकिन इसको सुधारना भी पत्रकारों के हाथ में है। पत्रकारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक-दूसरे से संपर्क साधा और बधाई दी। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुहेल खान बिट्टू ने कहा कि हमें सच्चाई के साथ खबरों का प्रकाशन करना है। व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, यूथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, शान अली, अनुभव शर्मा, अर्पित वशिष्ठ, हिंदू जागरण मंच के प्रवीण शर्मा, एनएसयूआई के अध्यक्ष शाजमान आर्यन, मोनी पांडे, आदि ने भी पत्रकारों को बधाइयां भेजी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महासचिव अंकित गुप्ता, विनोद गुप्ता, अभिषेक शर्मा, आकाश शंकर, सुनील सिंह हिम्मतपुर, हर्षित माली, आफताब बेग, मुस्तफा अली, अजीम खान, जहीन खान, शावेज उर्फ छोटे, एहसान खान, रेखा रानी शर्मा, अकबर हुसैन आदि शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






