रामपुर : तहसील परिसर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी मान सिंह पुंडीर से लॉक डाउन के चलते व्यापारियों के कारोबार काफी प्रभावित हुए हैं। जिसको लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी उप जिलाधिकारी मान सिंह पुंडीर से अपनी मांगों को लेकर मिले उप जिला अधिकारी मान सिंह पुंडीर वह प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी ने व्यापार मंडल की मांग को लेकर पैदल नगर की मार्केट में देर शाम 5:00 बजे कोतवाली से लेकर पूरी मैन मार्केट का निरीक्षण किया। मार्केट में खुली दुकानों पर लाक डाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी। बताया गया एक दुकान पर दो ग्राहक से ज्यादा नहीं होने चाहिए और सैनिटाइजर का इस्तेमाल समय के हिसाब से होना चाहिए। और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए। उप जिलाधिकारी मान सिंह पुंडीर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी पैदल नगर की मार्केट का दौरा कर ही रहे थे बजरंग चौक स्थित एक दुकान पर चार लोग बैठे थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए ₹1000 का चालान भी काटा गया। लांक डाउन के नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






