रामपुर : शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भंवरकी जदीद निवासी रामनिवास ने मोबाइल महंगा देने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। रामनिवास की बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारी के चलते पूरे भारत में लोक डाउन है। लाक डॉन के चलते छात्रा की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसको लेकर छात्रा के पिता ने छात्रा की ऑनलाइन पढ़ाई के कराने के लिए शाहबाद की मार्केट से 1 मोबाइल की दुकान से एक एंड्राइड मोबाइल फोन 11,000 रुपए का खरीदा लेकिन छात्रा के पिता ने उसी मोबाइल का रेट ( कीमत ) दूसरी मोबाइल की दुकान पर पता किया तो उसी मोबाइल की कीमत ₹8000 थी। जिसको लेकर छात्रा के पिता ने दुकानदार से कीमत के बारे में कहा तो दुकानदार ने उसके साथ अभद्रता का व्यवहार अपनाते हुए दुकान से भगा दिया। जिसको लेकर पीड़ित अपनी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराने गया लेकिन वहां भी नहीं सुनी गई। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मोबाइल महंगा देने की शिकायत की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






