उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार इसरार अहमद की रिपोर्ट
बहराइच : उत्तर प्रदेश बहराइच ग्रामीण इलाकों में शांति पूर्वक मनाया गयी ईद। ईद मुसलमानों का प्रमुख त्यौहार है एक महिने रोजा रखने बाद त्यौहार मनाते है इस त्यौहार सभी नये कपड़े पहनते और ईद की नमाज पढते हैं फिर एक दूसरे से गले मिलते है फिर एक दूसरे के घर जाके सेवाईं पिते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लाक डाउन होने के कारण सभी मुसलमान अपने अपने घरों पर ही रहकर ईद मनाई। सरकार के आदेशों का पालन किया गया। सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन किया गया। बुजुर्गो ने बताया कि जिंदगी में पहली बार एसी ईद मनाई गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






