बहराइच। मैलानी नानपारा रेल लाइन पर ट्रेन संचालन को शुभारंभ करने के लिए रेलवे ने आज एक इंजन और एक डिब्बे के साथ रेलवे ट्रैक का परीक्षण किया। शीघ्र ही मैलानी नानपारा रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन चालू होनेके आसार हैँ।
ज्ञातव्य हो कि 23 मार्च को रेल का संचालन इस रूट पर शुरू होने वाला था लेकिन जनता कर्फ्यू और उसके बाद लाख डाउन के चलते रेल संचालन को रोक दिया गया था। इसके पहले नानपारा मैलानी रेल लाइन 16 फरवरी को बंद कर दी गई थी बाद में लोगों के जन आंदोलन और अपीलकर्ताओं के अधिवक्ताओं की मेहनत ने इस मुद्दे पर जीत दिलाई थी।
हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रेलवे को जहां एक ओर अपने इस रेलवे ट्रैक पर रेल संचालन करने के लिए बाध्य होना पड़ा था वहीं दूसरी ओर उसे इस पूरे मामले के जिम्मेदार कई अधिकारियों को स्थानांतरित भी करना पड़ा था।
एक लंबा अरसा गुजरने के बाद आज जब पुनः बिछिया रेलवे स्टेशन पर मीटर गेज का एक इंजन एक डिब्बे के साथ इस रोड पर गुजरा तो देखने वालों की भीड़ लग गई। जैसे ही लाकडाउन पूरी तरह खत्म कर दिया या सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संचालन किए जाने का आदेश प्राप्त हो जाएगा, वैसे ही भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इस ट्रैक पर भी नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल अभी सबको रेलवे के अगले कदम का इंतजार करना पड़ेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






