उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार श्रशादाब हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आज दिनांक 18 मई 2020 को साॅयकाल में प्राप्त रिपोर्ट में 10 मरीज़ पाज़िटिव पाये गये हैं। इस प्रकार जनपद बहराइच में कुल पाज़िटिव मरीज़ों की संख्या 58 हो गयी है। आज 01 मरीज़ की रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात एल-1 सी.एच.सी. चित्तौरा से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिससे कुल डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 19 हो गयी है। जनपद में वर्तमान में कोविड-19 में 39 मरीज़ एक्टिव हैं। अब तक कुल 1724 सैम्पल भेजे गये जिसमें से 1596 निगेटिव, 58 पाज़िटिव और 70 रिपोर्ट पेंडिंग है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






