बहराईच-विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत पी0डी0एस0 दुकानदार प्रशासन द्वारा किये जा रहे शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ लाम्बन्ध हो गये हैं। दुकानदारों का आरोप है कि गोदामों पर चरम सीमा पर भ्र्ष्टाचार ब्याप्त है भारी मात्रा में घटतौली की जा रही है।
खाद्यसामग्रियाँ तौल कर नही दी जा रहीं है। तथा राजनीतिक दबाव में प्रशासन कोटेदारों के विरुद्ध फर्जी एफ0आई0आर0 कर शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसके चलते संघ ने एकरूपता दिखाते हुये राजनैतिक दबाव कारण फर्जी एफ0आई0आर0 व उत्पीड़न रोके जाने,कोवाईड-19 अन्तर्गत दुकानदार संचालकों को सेनेटाइजर, मास्क,ग्लब्स,पी0पी0ई0 किट्स व अन्य कर्मियों की तरह प्रत्येक दुकानदारों को 50 लाख का बीमा पॉलिसी का लाभ दिया जाये तथा वितरण समय पर सोशल डिस्टेन्स पालन हेतु पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराया जाये,गोदामों से खाद्यान्न की तौल कराया जाय तथा लोडिंग-अनलोडिंग भाड़ा रहित निर्धारित दुकान चौहद्दी तक भेजने की व्यवस्था के साथ अवैध वसूली पर रो लगायी जाये,परिश्रम के रूप में मिलने वाला कमीशन 70 रु0 की जगह 200 रु0 किये जाये एम0डी0एम0 खाद्यान्न का भाड़ा दिलाया जाये,प्रॉक्सी वितरण बन्द कराकर बायोमेट्रिक वितरण ही कराया जाये तथा जिन उपभोक्ताओं के नि0अ0 मशीन पर स्वीकृति न हो उनके आधार की सीडिंग तत्काल कराया जाय,बायोमेट्रिक वितरण व्यस्था में मैनुअल वितरण अभलेख बनाना तथा वितरण प्रवेक्षण अधिकारी से वितरण प्रमाणपत्र निर्गत में उनके द्वारा शोषण उत्पीड़न पर लगाम लगाया जाय,राशन कार्ड बढोत्तरी पर उनके खाद्यान्न 90 दिन की व्यस्था को खत्म कर तत्काल उठान कराया जाये जिस से उपभोक्ताओं से विवाद पर विराम लग सके जो छः सूत्रीय मांगपत्र शासन व प्रशासन के सक्षम अधिकारियों को सौंपा,लोगो ने बताया मांगें उचित व जायज हैं।
यदि उनकी वांछित जायज मांगें को पूरी नही की गयी,तथा नाजायज राजनीतिक दबाव कारण हो रहे उत्पीड़न व शोषण पर विराम नही लगाया गया तो विकास खण्ड शिवपुर के पी0डी0एस0 दुकानदार कतई बर्दास्त नही करेगा। अगर जरूरत पड़ी तो विकास खण्ड़ शिवपुर के समस्त पी0ड़ी0एस0 दुकानदार हो रहे उत्पीड़न व शोषण के चलते सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा दे देगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






