बहराइच : मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आज दिनांक 08 मई 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर कोविड-19 से संक्रमित जिन 11 मरीज़ों की दोनों रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी, उन्हें आज एल-1 कोविड चिकित्सालय, चित्तौरा से डिस्चार्ज कर दिया गया और उन्हें निर्देश दिया गया कि वह अगले 14 दिनों तक होम क्वारन्टाइन रहेंगे। सभी मरीज़ों को पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए नवजीवन की शुभकामनाएं दी गयीं। सभी मरीज़ अत्यन्त ही खुश थे और समस्त चिकित्सकीय स्टाफ का आभार व्यक्त कर रहे थे। जिन 11 मरीज़ों को उिस्चार्ज किया गया उनमें से 06 मरीज़ जनपद बहराइच के, 01 मरीज़ नेपाल, 01 मरीज़ कुशीनगर एवं 03 मरीज़ जनपद श्रावस्ती के थे। अब एल-1 कोविड चिकित्सालय चित्तौरा में जनपद बहराइच के 08 एवं जनपद श्रावस्ती के 04 मरीज़ भर्ती हैं। जिनकी स्थिति सामान्य है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि आज कुल 72 मरीज़ों का सैम्पल जाॅच हेतु लखनऊ भेजा गया है। अब तक कुल 1175 मरीज़ों का सैम्पल भेजा गया है। जिसमें से 954 निगेटिव, 16 पाॅज़िटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई। 205 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी शेष है। मिहींपुरवा ब्लाक के ग्रामसभा शोभापुरवा में 06 टीमों के माध्यम से कन्टेनमेन्ट प्लान का आयोजन किया जा रहा है। पाॅज़िटिव पाये गये व्यक्ति की क्लाज़ कान्टेक्ट की लिस्ट तैयार कर सैम्पल भेज दिया गया है। आज अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर सी.एम.ओ. ने सभी लोगों से अपील की है कि मानवता की सेवा के लिए सभी लोग अग्रसर हों, जिससे कि कोरोना जैसी महामारी को समाप्त किया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






