बहराइच :उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान गरीबों एवं बेसहारा लोगों को फ़्री के राशन वितरण की घोषणा की गई है। ।
जिसके बाद कस्बे में सैंकड़ों नये राशन कार्ड बनाये गये हैं। लेकिन कार्ड धारको को कोटेदार यह कह कर राशन नही दे रहा है कि शासन की ओर से नये कार्ड धारकों को अतिरिक्त राशन आवंटित नही किया गया है।
जिसको लेकर नवाबगंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा केवलपुर में 4 कोटेदारों की दुकानों पर सैकड़ों की संख्या में नए राशन कार्ड धारक बढ़ गए हैं।
प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। उन्हें भी फ़्री का राशन उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है। की प्रदेश सरकार द्वारा नई गाइडलाइन के बाद नये राशन कार्ड तो बना दिए गए हैं। परंतु कस्बे के चारों कोटेदारों को इन नये राशन कार्ड धारकों के नाम से राशन आवंटित नहीं किया है।
जिसको लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
कोटेदारों का कहना है यद्यपि फ्री राशन वितरण 15 मई के बाद शुरू होगा।
परंतु नए राशन कार्ड धारकों ने अभी से ही पूछताछ शुरू कर दी है।
सहायक ज़िल आपुर्ति अधिकारी नानपारा से इस सम्बंध में ग्राम सभा केवलपुर के प्रधान प्रतिनिधि मो0 जुबेर फारूकी ने नये कार्ड धारको द्वारा बनाये जा रहे दबाव के प्रति राशन आवंटन की जानकारी की तो पता चला कि शासन ने नए कार्ड धारको के लिये आवंटन नही किया है। उम्मीद है कि अगले माह तक आवंटन हो जाएगा और नये कार्ड धारको को राशन मुहैय्या कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






