उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार इसरार अहमद की रिपोर्ट
बहराइच :लाक डाउन के चलते खाता धारको को कडी धूप में लंबी लाइन में खडे होने पर मजबूर है। आज शहर के ज्यादातर बैंको में लंबी लाइन देखा गया। जिस में लोग धूप से परेशान रहे। ये रमजान का महीना भी है इस महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं और रोजे के हालात में कडी धूप में घंटो लाइन में खडा होना पड़ता है। ज्यादातर बैंक शाखाओं पर तंबु का भी इंतजाम नहीं है। जिससे लोगों को कडी धूप में पसीने में तर होकर खडे होने पर मजबूर हैं। शाखा प्रबंधको को कम से कम तंबू का इंतजाम करना चाहिए था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






