बहराइच : नेपाल सीमा से लगे भारतीय छेत्रों में भारत की सशत्र सीमा बल की चौकियां स्थापित है। इन्ही के समांतर नेपाल सरकार भी भारत सीमा से सटे छेत्रों में 516बार्डर अब्सर्वेशन पोस्ट स्थापित करने की योजना पर काम करना सुरु कर दिया है। नेपाली मीडिया के अनुसार इन चौकियों पर09हजार सुरक्षाकर्मी तैनात करने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने जानकारी देते हुए मीडिया कर्मियों से बताया कि नेपाल सीमा व्यवस्था को उच्च प्राथमिकता में रखकर ये योजना बना रही है। उन्होंने ये भी बताया कि भारत की एसएसबी की तर्ज पर ही नेपाल सरकार ने बीओपी अस्थापित करने की योजना बनाई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






