बहराइच: थाना रिसिया अंतर्गत मकोलिया गांव खीरा बेचने के लिए ग्राहक को जबरन बुलाने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर 9 लोगों गैर इरादतन हत्या लाक डाउन उलंघन सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना रिसिया अंतर्गत मकोलिया गांव मे रफीउल्ला व कय्यूम अपने-अपने खेतों में खिरा बोये हुए हैं जिसमें आसपास के गांव के लोग खीरा खरीदने जाते हैं। सोमवार को रफीउल्ला के ठेले पर भीड़ देखकर कैय्यूम ग्राहकों को जबरन बुलाने लगा। इस पर रफीउल्लाह ने विरोध किया तो कैय्यूम अपने भाइयों और बेटों के साथ पहुंचकर मारपीट पर उतारा हो गया इस दौरान लकड़ी की कड़ी से रफिउल्ला(44) के सर पर वार कर दिया जिससे सर फट गया रफीउल्लाह की मौके पर मौत हो गई जबकि मौके पर बीच बराव करने पहुंचे चून्हे(48) घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जेलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक के पुत्र जुबेर की तहरीर पर कैय्यूम पुत्र ननकु, मूनीर पुत्र कैय्यूम,हसीन पुत्र कैय्यूम,अमीन पुत्र ननकु, सहित 9 लोगो के विरुद्ध 120,188,147, 148, 302, 323, 504, 506 की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






