बहराइच। वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच जी.पी. सिंह ने बताया कि ककरहा वन क्षेत्र के मंझरा ग्राम सभा अन्तर्गत गड़रियनपुरवा में अभियुक्तों द्वारा हत्या (शिकार) किये गये संरक्षित वन्य जीव तेन्दुआ (मादा) के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तों को नामित तथा 75 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध वन्य जीव अपराध संख्या 03/2020-21 ककरहा रेंज में पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली मुर्तिहा के अन्तर्गत उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध एफ.आई.आर. संख्या 76/20 दिनांक 23 अप्रैल 2020 को पंजीकृत कराया गया तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी यशवन्त के निर्देशन में एक टीम गठित की गयी। श्री सिंह ने बताया कि गठित टीम में उपराजिक महेन्द्र मौर्य, वन दरोगा आलोक मणि तिवारी, वन रक्षक अमर सिंह व बीट वाचर राम मिलन व दोस्त मोहम्मद शामिल थे, गठित टीम द्वारा दौरान जाॅच अभियुक्त विशनू पुत्र इतवारी आयु 25 वर्ष निवासी ग्राम निवासीपुरवा मंझरा, छोटेलाल पुत्र शिवबालक आयु 25 वर्ष व गोपी पुत्र बिन्द्रा आयु 55 वर्ष निवासी ग्राम चमारनपुरवा मंझरा को दिनांक 24 अप्रैल 2020 को सायंकाल गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से तेन्दुआ (मादा) का सम्पूर्ण शव 01 अदद, लाठी (कुकाठ) 03 अदद, कुल्हाड़ी 01 अदद, भाला 01 अदद व चप्पल 02 जोड़ी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुकतों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष दिनांक 25 अप्रैल 2020 को प्रस्तुत किया गया। मा. न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






