रामपुर : नगर कोतवाली शाहाबाद में उप जिला अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा व सीओ धर्म सिंह मार्छल की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आगामी दिनों माहे रमजान उल मुबारक के महीने को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उप जिला अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा की संपूर्ण भारत में चल रहे लोग डाउन को लेकर क्षेत्र के क्षेत्र के लोगों वा सभी गणमान्य लोगों का प्रशासन के प्रति जो सहयोग मिला है उसको लेकर प्रवीण कुमार वर्मा ने सभी गणमान्य लोगो का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि लॉक डाउन के चलते एक मुबारक महीना रमजान उल मुबारक आ रहा है रमजान मुबारक के महीने में रोजेदारों को प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई भी परेशानी वह समस्या नहीं होने दी जाएगी रोजेदारों को रोजमर्रा की जरूरतों का सामान लॉक डाउन के दरमियान होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा क्षेत्र की जनता से अपने अपने ही घरों में इबादत करने की अपील की जिससे लॉक डाउन का पालन बरकरार रखा जा सके और इसके साथ साथ विद्युत विभाग वा नगर पंचायत विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं की अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी और सही तरीके से निभाए कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए उधर सीओ धर्म सिंह मार्छल ने कहा कि पुलिस रमजान के दौरान आप लोगों का पूरा सहयोग करेगी आप भी लॉक डाउन का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें और इस मुबारक महीने ने आप रोजे रखें और घर पर ही इबादत करें इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी, एसएसआई रईस अहमद, एस आई इंद्रेश कुमार, एस आई राजेश रमेश कुमार सिंह, वाह समस्त पुलिस स्टाफ के साथ गणमान्य लोग, शावेज खान, पंडित वेद प्रकाश शर्मा, महेश गुप्ता, सुरेश बाबू गुप्ता, शहर इमाम अब्दुल जब्बार अली, अनु रावत, शहजादे सरताज खान, वरिष्ठ पत्रकार सैयद सखावत अली, सिफत मियां, राजीव भटनागर, आदि लोग मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






