बहराइच। आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार ने बताया कि देवीपाटन मण्डल के सभी नागरिक इस बात से अवगत हैं कि लाॅकडाउन-2 प्रारम्भ हो गया है जिसकी अवधि 03 मई 2020 तक है। इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी लोगों को लाॅकडाउन पर अमल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से अनुपालन किया जाना अतिआवश्यक है। क्योंकि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग ही कारगर एवं प्रभावी उपाय हैं जिसे अपनाकर हम इस महामारी को मुकाबला कर सकते हैं। आयुक्त श्री कुमार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति आपके ग्राम, नगर या शहर में आया हुआ है और उसने अपने आने की सूचना नहीं दी है तो उसके सम्बन्ध में थाने में सूचना देकर सम्बन्धित व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण हेतु बाध्य कर सबके सहयोग से अपने मण्डल को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है। कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






