उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जाकिर हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच। विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत यू.पी. को-आपरेटिव फेडरेशन लि. बहराइच द्वारा संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्र डढ़ैलाडीह नासिरगंज पर आज गेहूॅ खरीद कार्य का शुभारम्भ हुआ। प्रदेश के सहकारिता श्री मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र व विधानसभा संयोजक कैसरगंज गौरव वर्मा ने फीता काटकर व बाॅट काॅटे की विधिवत पूजा कर क्रय केन्द्र पर आये कृषक की उपज की तौल कराकर गेहूॅ खरीद कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सचिव मोनू वर्मा, पवन वर्मा, सुवेद वर्मा, राम मूरत वर्मा, राहुल सिंह व गुरू प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






