बहराइच। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के फलस्वरूप उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के लिए ब्लाक प्रमुख कैसरगंज के प्रतिनिधि प्रदीप यादव के अनुज व अपूर्वा कारपोरेशन लिमिटेड कीर्तनपुर बहराइच के डायरेक्टर अनिल कुमार यादव ने प्रदीप यादव के साथ शिविर कार्यालय पर जिलाधिकारी राहत कोष के लिए रू. 51 हज़ार का चेक, 400 अदद कपड़े के फेस मास्क तथा 30 अदद राशन किट (जिसमें अरहर की दाल, चावल, आटा, सरसों का तेल, नमक, चीनी, नमकीन, बिस्किट व लाइफब्वाय साबुन) भेंट किया। ‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ के लिए सहयोग राशि, खाद्यान्न सामग्री व फेसमास्क भेंट करने के लिए जिलाधिकारी ने शुक्रिया अदा किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






