बहराइच। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में स्थापित कोरोना वार रूम में बुधवार को देर शाम आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत आशा व एएनएम को ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ लोड कराया जाय। साथ ही आशा व एएनएम के माध्यम से ग्राम स्तर पर ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ का प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक ग्रामवासियों को ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ लोड कराया जाय। जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत ग्रामों को सेनेटाइज़ करायंे तथा इस कार्य में लगे हुए कर्मचारियों को सेनेटाइज़ेशन के बारे में तकनीकी जानकारी व सुझाव भी प्रदान किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से बाहर से आये हुए व्यक्तियों के स्वास्थ्य जाॅच, शेल्टर होम में रखे गये व्यक्तियों तथा उनके लिए की गयी व्यवस्थाओं, क्वारन्टाइन अवधि तथा उसके बाद फालोअप अवधि की गतिविधियों इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डिप्टी सी.एम.ओ., प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






