बहराइच। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी राहत कोष में अंशदान करने की जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अपील पर जनपद की संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, अधिकारी व शिक्षण संस्थाएं एवं सक्षम लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट में व्यापार मण्डल बहराइच की ओर से उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा के नेतृत्व में गौरी शंकर भानीरामका, शीतल प्रसाद अग्रवाल व बृजमोहन मातनहेलिया ने 10-10 कुण्टल आटा व चावल भेंट किया। जबकि चीनी व वनस्पति तेल विक्रेता संघ बहराइच द्वारा 500 पैकेट खाद्यान्न (प्रत्येक खाद्यान्न किट में 5 किलो आटा, 3 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, आधा किलो सरसों का तेल, 2 किलो आलू, सब्जी मसाला और साबुन है) भेंट किया गया। इसके अलावा पूर्व चेयरमैन हाजी रेहान खाॅ द्वारा रू. 51 हज़ार तथा जिला सूचना कार्यालय बहराइच की ओर से अपर जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी द्वारा रू. 11 हज़ार का चेक जिलाधिकारी राह कोष हेतु भेंट किया गया। खाद्यान्न सामग्री तथा धनराशि उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सम्बन्धित को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार, अभिहित अधिकारी विनोद शर्मा, उद्यमी चीनी वनस्पति तेल विक्रेता संघ के अध्यक्ष विकास मालानी, महामंत्री विकास जालान, परीक्षित महेश्वरी, निमेष मालानी, रघुवीर ड्रोलिया, अनिल जायसवाल, अब्दुल वहीद, आलोक बथवाल, अखिलेश अग्रवाल, सुनील यज्ञसैनी, हनुमान गोयल, मनोज गोयल, कैलाश जालान सहित संघ के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






