बहराइच। रुपईडीहा नगर वासियों ने आज सेंट्रल बैंक चौराहे पर रुपईडीहा पुलिस कर्मियों को पुष्प वर्षा तथा गमछा ओढ़ाकर कर किया सम्मानित।
इस अवसर पर बोलते हुए व्यापार मण्डल रुपईडीहा के महामंत्री रज़ा इमाम रिज़वी ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैश्विक बीमारी को लेकर किये गए लॉकडाउन का आज पहला चरण सफलता पूर्वक संपन्न हो गया और हम लोग दूसरे चरण में प्रवेश कर गये। इस दौरान नगर वासी स्वयं भी सचेत रहे तथा रुपईडीहा पुलिस ने दिन रात मेहनत कर इस इलाके को कोरोना मुक्त रखा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि मो0जुबेर फारूकी तथा समस्त सफाई कर्मियों ने भी इस लॉकडाउन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सफलता के लिए नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिला और हम आशा करते हैं कि अगले चरण में भी परस्पर सहयोग मिलता रहेगा तभी हम इस कोरोना नामक बीमारी का मुकाबला कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि रात दिन पुलिस आपकी सेवा में लगी है हम लोग अपने परिजनों से दूर आप लोगों की सेवा कर रहे हैं।
इस दौरान कई मीडियाकर्मी सहित आढ़ती, मुन्ना कोटेदार, मोनू,सिराज जमाल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






