बहराइच। कोरोना वायरस को लेकर जो सरकार ने 24 मार्च से लाक डाउन किया था इस लाक डाउन ग्रामीण लोगों ने भरपूर समर्थन किया लेकिन लेकिन जब आज सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री जी का संबोधन लोगों ने सुना की लाक डाउन की तारीख अब 3 मई तक हो गई है तब से लोगों में एक बड़ी बेचैनी देखने को मिल रही है खासकर गरीबों तथा मजदूरों में ज्यादा बेचैनी देखने को मिल रही है क्योंकि इन लोगों के पास ना काम है ना खाना है 21 दिनों की लाक डाउन से यह लोग वैसे ही बहुत परेशान थे लेकिन इन लोगों को उम्मीद थी कि 14 अप्रैल के बाद लाक डाउन हटेगा और हम अपनी रोजी-रोटी फिर से कमाने लगेंगे लेकिन लाक डाउन की बढी तारीख को सुनकर के बहुत ज्यादा बेचैन नजर आए। लोगों से बात करने पर लोगों ने कहा की लाक डाउन का हम लोग समर्थन कर रहे हैं लेकिन क्रोना वायरस से हम बाद में मरेंगे भूख से पहले ही मर जाएंगे। सरकार को इन गरीबों की खाना राशन और आवश्यक चीजों की पूर्ति करनी चाहिए जिससे यह जीवित रह सके
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






