बहराइच। लाक डाउन से जहां आम आदमी बहुत परेशान है वहीं ग्रामीण इलाकों में जुआरियों का अडडा बढता जा रहा है जब लाक डॉन नहीं था उस टाइम जुआरी अपना काम किया करते थे लेकिन जब से लाक डाउन हुआ उस समय से जुआरी जुआ खेल कर आपना समय बिताते है। यह जुवारी अपना अपना ग्रुप लेकर खेतों में झाड़ियों चले जाते हैं और पूरा पूरा दिन जुआ खेलते रहते हैं तथा इस समय कोरोना वायरस को लेकर के जो स्कूल बंद चल रहे हैं उन स्कूलों में भी जुआरी अपने ग्रुप लेकर जाते हैं और जुआ पुरा पुरा दिन जुआ खेलते रहते हैं और जो सरकार ने सोशल डिसटेंस बनाए रखने की बात कही उसका भी यह जुआरी मजाक बना रहे हैं यह जुवारी कई तरह के जुआ खेलते हैं जैसे तास पतती मोबाइल में लूडो आदि जहाँ लाक डाउन से गरीब आदमी रोटी के लिए परेशान नजर आ रहा है वहीं ये जुआरीयों के दिन बहुत अच्छे दिखाई दे रहे है अगर इन जुआरियों पर ध्यान नहीं दिया गया तो गांव में नए लड़कों में जुआ खेलने की आदत लग जाएगी सरकार को इन जुआरियों पर ध्यान देना चाहिए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






