बरेली। लाँकडाउन के बाद पहली बार लोगों को राहत देने वाली खबर आई है प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मंडी व किराने की दुकानें खुलेंगी। जिलाधिकारी ने सेकटर मजिस्ट्रेट और सीओ को अपने अपने क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी दी है। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा है कि कही भी भीड़ एकत्रित न हो जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर बताया कि मंडी स्थलों के अलावा डेलापीर मंडी, शहामतगंज मंडी नगर निगम के सामने स्थि मंडी कुतुबखाना सब्जी मंडी के अलावा किराना कि थोक व फुटकर दुकानें सुबह 6 से लेकर रात 10 बजे तक खुलेगी उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रों में स्थित संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के साथ समन्वय करे और प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10:00 बजे तक निरंतर भ्रमणशील रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं उन्होंने बताया नगर निगम से बातचीत कर दुकानदारों को प्रेरित कर उनकी दुकानों के आगे पेंट से गोले बनवाएं। ताकि कोरोना से लोगों बचाव किया। बरेली से लादेन मंसूरी की रिपोर्ट खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






