बहराइच। कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी राहत कोष में अंशदान करने की जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अपील पर जनपद की संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, अधिकारी व शिक्षण संस्थाएं एवं सक्षम लोग आगे आ रहे हैं। इसी कडी में शिविर कार्यालय में प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय बहराइच की ओर से वन क्षेत्राधिकारी बहराइच डी.के. सिंह ने रू. 85 हज़ार, भारतीय स्टेट बैंक बहराइच की ओर से मुख्य प्रबन्धक अमृत राज व कृषि विकास शाखा के मैनेजर डी.पी. सिंह द्वारा रू. 51 हज़ार व 05 कोल्ड स्टोरेजेस भोलानाथ कोल्ड स्टोरेज, बहराइच कोल्ड स्टोरेज एण्ड आइस फैक्टरी, जैन कोल्ड स्टोरेज एण्ड एलाइड इन्डस्ट्रीज़, सी.एल. कोल्ड स्टोरेज एण्ड एलाइड इन्डस्ट्रीज़ तथा आर.के. कोल्ड स्टोरेज एण्ड एलाइड इन्डस्ट्रीज द्वारा रू. 5100-5100 की धनराशि के चेक जिलाधिकारी शम्भु कुमार को भेंट किया गया। ‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ के लिए सहयोग राशि उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






