बरेली। शीशगढ़ कस्बे में स्थित बडौदा ग्रामीण बैंक की शाखा में आज सुबह 11 बजे सैकड़ों ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसमें बैंक के अन्दर बाहर भारी तादात में भीड़ जमा हो गयी। भीड़ ने लोक डाउन की धज्जियां उड़ा दी। प्रदेश सरकार द्वारा जन धन खातों में पैसा भेजने की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर बैंक की शाखा पर पहुंच गये। भीड़ देखकर बैंक कर्मी भी घबरा गए। भीड़ देखकर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यह कैसा लॉक डाउन है जिसमें बैंक के अन्दर वाहर भारी तादात में भीड़ लगी हुई है सूचना पर तुरन्त थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने कांस्टेबल मोहम्मद यामीन एवम अमित शर्मा को बैंक शाखा पर भेजा। पुलिस ने भीड़ को हटाकर एक एक कर बैंक में जाने को कहा तथा एक एक मीटर की दूरी पर लोगों को खड़ा कराया। तब जाकर राहत मिली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






