बरेली। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने को लेकर पूरे देश मे चल रहे लॉक डाउन का पालन कराने को पुलिस प्रशासन हर तरह से प्रयास कर रहा है। लॉक डाउन के पालन कराने को कहीं पुलिस शक्ति दिखाती दिख रही है तो कहीं समझा कर के लोगों से लॉक डाउन का पालन करा रही है। गुरुबार को शबे बारात के शुभ अबसर पर कोतबाली शीशगढ़ में उलेमाओं की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें इंसपेक्टर राजकुमार तिवारी ने लोगों से एक बार फिर अपनाते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए पी एम नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश मे लागू किए गए लॉक डाउन का हम सभी को पालन करना चाहिए। लोगो को समझाए कि घर में रहें सुरक्षित रहें, कोई भी बेबजह घर से न निकले। उन्होंने ख़ास तौर से शबे बारात के पर्व को कहा कि यह रात इबादत की रात है,लेकिन हमें इबादत भी करनी है और लॉक डाउन का पालन भी करना है। जिससे आप सभी लोग अपने घरों में निफली नमाज पढ़ें और मुल्क के लिए अम्न शांति की दुआ के साथ साथ देश मे फैली कोरोनो महामारी के खात्मा होने की भी दुआ करें। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने कड़े अंदाज में चेताया कि अगर कोई बेबजह बाहर निकलकर लॉक डाउन का उलंघन करता पाया गया तो उसे किसी भी कीमत बख्शा नही जाएगा। इंसपेक्टर की बात पर सभी ने भरोसा दिलाते हुए लॉक डाउन का पुर्ण रूप से पालन करते की हामी भरी। इस अबसर पर मौलाना तौफ़ीक़ अहमद नईमी,हाजी आफताब अहमद,मौलाना फाजिल अहमद,मौलाना अफजाल अहमद,हाजी नसीर अहमद आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
बरेली। शबे बारात की रात को अपने अपने घरों में ही अदा करें नमाज
