बरेली। कस्बे में एक तरफ जहां कुछ लोग मास्क की काला बाजारी करने में लगे हैं वहीं शीशगढ़ के युवाओं ने दो कदम आगे बढ़ते हुए मुफ्त में मस्त बितरण करके एक नजीर पेश की है इससे और लोगों को भी सबक लेने की जरूरत है। शीशगढ़ कस्बे के युवा वर्ग के अजहरुद्दीन के नेतृत्व में आज दर्जन भर युवाओं ने साहस दिखाते हुए करीब 400 मास्क बितरण कर दिये। सबसे पहले शुरूआत थाना शीशगढ़ से की गयी। थाने के समस्त स्टाफ को मास्क बितरण करने के बाद ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर उपस्थित खताधारकों व बैंक स्टाफ को मास्क बितरण किये। उसके बाद सड़क पर बिना मास्क के जो भी नजर आया उसको मास्क बितरण करके अपना फर्ज निभाया। युवाओं का कहना है कि देश हित के लिए वह हर जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है। कोरोना से लड़ने के लिये वह योद्धा बनकर खड़े हैं। साथ ही युवाओ ने अपील की कि नगरबासी लॉक डाउन का पालन अबश्य करें। घरों में ही रहें। इस अबसर पर युवाओं की टीम में मोहम्मद अजमल,जीशान शेख, तामीर अहमद,बाबू, तकमील मुजीबअहमद,इकरामअहमद,रिजवान अहमद,आदि शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






